क्रांतिकारी ज्वाला प्रसाद जिज्ञासु
▶ज्वाला प्रसाद जिज्ञासु ने धौलपुर में 'आर्य समाज' के माध्यम से समाज सुधार एवं राष्ट्रीय चेतना पैदा करने का कार्य किया।
▶1934 ई. में जौहरी लाल इन्दु के साथ मिलकर इन्होंने 'नागरी प्रचारिणी सभा' की स्थापना की। इन्होंने हरिजन सेवा का कार्य भी किया तथा सरकारी व सार्वजनिक विद्यालयों में हरिजन बालकों के पढ़ने पर रुकावट को दूर करवाया।
▶ 1938 ई. में ज्वाला प्रसाद और जौहरी लाल इन्दु ने मिलकर धौलपुर प्रजामण्डल' की स्थापना की। प्रजामण्डल का उद्देश्य उत्तरदायी शासन की स्थापना करना था। राज्य के दमन के फलस्वरूप ज्वाला प्रसाद ने आगरा से आंदोलन का संचालन किया।
▶1942 ई. के 'भारत छोड़ो' आन्दोलन के दौरान धौलपुर में कांग्रेस की स्थापना की गयी। 'तरवीभरा' गाँव में कांग्रेस की एक सभा में राज्याधिकारियों ने गोली चला दी जिसके फलस्वरूप 'ठाकुर छत्रसिंह' एवं 'पंचमसिंह' घटना स्थल पर ही शहीद हो गए। जिज्ञासु की राजनीतिक गतिविधियों के कारण राज्य सरकार ने इनके परिवार को तंग किया। फिर भी ज्वाला प्रसाद धौलपुर की जनता के लिए संघर्ष करते रहे।
प्रेरणादायी व्यक्तित्व एवम कृतित्व. सादर नमन
जवाब देंहटाएं