• कठपुतली चित्र

    राजस्थानी कठपुतली नृत्य कला प्रदर्शन

शनिवार, 29 जनवरी 2022

"सतारा" सुरीली आवाज का अनोखा सुषिर लोक वाद्ययंत्र ("Satara" -A Unique folk instrument)

"सतारा" सुरीली आवाज का अनोखा सुषिर लोक वाद्ययंत्र ("Satara" -A Unique folk instrument)

◆ यह अलगोजा, बाँसुरी और शहनाई का समन्वित वाद्य है।
◆अलगोजे की भाँति इसमें दो लम्बी बाँसुरियाँ होती हैं जिनमें से एक आधार स्वर देती है तथा दूसरी बाँसुरी के छः छेदों को दोनों हाथों की उंगलियों से बजाया जाता है। 
◆ प्रथम बाँसुरी में  छ: छेद होते हैं किन्तु उनमें से पाँच को मोम से बंद रखा जाता है।
 ◆ इस वाद्य की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि किसी भी इच्छित छेद को बन्द करके आवश्यकतानुसार सप्तक में परिवर्तन किया जा सकता है। 
◆ इस पर गत व गीत दोनों बजाये जाते हैं।
◆ जैसलमेर व बाड़मेर के जन-जाति के लोग, गडरिया, मेघवाल और मुस्लिम इसे बजाते हैं।

Click here fore rajasthan gk 
Share:

गुरुवार, 27 जनवरी 2022

Rajasthan Gk Topic Wise

Share:

गुरुवार, 20 जनवरी 2022

श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर डोडुआ सिरोही (shri bhuvneshwar mahadev temple dodua sirohi)

श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर डोडुआ सिरोही (shri bhuvneshwar mahadev temple dodua sirohi)

◆ सिरोही से 12 किलोमीटर दूर डोडूआ गांव के इस मंदिर मे लोगों की अपार आस्था है ।  
◆ ये मंदिर जितना प्राचीन है उतना ही चमत्कारी भी है। पुजारी जी के अनुसार मंदिर कई सौ साल ( 800 साल ) पुराना है ।
◆ यहां स्वयंभू लिंग है, अनेक संतो की तपस्या का यहां इतिहास है। यहां श्री शंभूगिरी जी महाराज और श्री चेतनगिरी जी महाराज की जीवित समाधियां है। नागा बाबा संत चमनपुरी जी ने भी यहां तप किया था, उनकी भी यहाँ समाधि है। 
◆ मंदिर के अंतर्गत सैकड़ों बीघा का विशाल ओरण (लगभग 300 बीघा का ) है जहाँ सैकड़ों सालों से पशुधन, गौवंश और जंगली जानवरों भरणपोषण होता आया है।
◆ मंदिर के विशाल प्रवेश द्वार, बडे बडे भवन, प्राचीन बावड़ी, विशाल परकोटा और मंदिर का भवन किसी महल से कम नही है ।
◆ श्री भुवनेश्वर महादेव सबका भरणपोषण करने वाले है। । यहां आध्यात्मिक उर्जा का प्रवाह निरंतर बहता है और आने वाले भक्तों को यहां शांति मिलती है ।
◆ महाशिवरात्रि के दिन, श्रावण मास में या सोमवार को यहां मेला जैसा माहौल रहता है ।
Share:

मंगलवार, 18 जनवरी 2022

राजस्थान रोडवेज के फ्री पास/स्मार्ट कार्ट ऑनलाइन घर बैठे कैसे बनाये (How to make Rajasthan Roadways Free Pass / Smart Cart Online at home)

राजस्थान रोडवेज के फ्री पास/स्मार्ट कार्ट ऑनलाइन घर बैठे कैसे बनाये (How to make Rajasthan Roadways Free Pass / Smart Cart Online at home)

● राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम RSRTC ने निशुल्क व रियायती यात्रा सुविधा के लिए 41 श्रेणी के व्यक्तियों के आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर दिया है
● अब आवेदक कार्ड बनवाने के लिए ई-मित्र के जरिए या स्वयं कहीं से भी रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
●पात्र व्यक्ति ऑनलाइन पास बनवाने के लिए  पोर्टल लिंक  https://rsrtcrfidsystem.co.in/SelfService/SelfLogin.aspx   पर जाए।

● उसके बाद apply for new REID Smart Card पर क्लिक करे।
● उसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमे आधार या जनाधार नंबर, नाम, पिता का नाम, लिंग, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल ,एड्रेस और जिस माध्यम से पास प्राप्त करना है वो माध्यम सिलेक्ट करे। एवं नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे।
● उसके बाद एप्लिकेंट का फोटो अपलोड करे।नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे।
●  इसके बाद बस टाइप सेलेक्ट करे।
● बस टाइप सेलेक्ट करने के बाद concession code और पास पीरियड सेलेक्ट करे तथा नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे।
● उसके बाद फ़ोटो आईडी प्रूफ , concession applicable document प्रूफ, एड्रेस प्रूफ अपलोड करें।तथा register पर क्लिक करे। इसके बाद फॉर्म विभाग के पास डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए चला जायेगा ।डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने पर पास जारी कर दिया जाएगा। 
Share:

सोमवार, 17 जनवरी 2022

राजस्थान में दिव्यांगजन को पदोन्नति में 4 प्रतिशत आरक्षण (Four percent reservation in promotion for Specially Abled persons)

राजस्थान में दिव्यांगजन को पदोन्नति में 4 प्रतिशत आरक्षण मुख्यमंत्री ने किया परिपत्र का अनुमोदन (Four percent reservation in promotion for Specially Abled persons)

◆ मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार की सीधी भर्तियों के साथ ही पदोन्नतियों में भी दिव्यांगजन को 4 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का महत्वपूर्ण निर्णय किया है। साथ ही, दिव्यांगजनों को सीधी भर्ती में ऊपरी आयु सीमा एवं न्यूनतम अंकों में छूट का भी लाभ दिए जाने का प्रावधान किया गया है। 
◆ श्री गहलोत ने इनकी प्रभावी पालना के लिए परिपत्र का अनुमोदन भी कर दिया है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से दिव्यांगजनों को राजकीय सेवाओं में भर्ती एवं पदोन्नति के बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।
◆ श्री गहलोत ने दिव्यांगजन आरक्षण के प्रावधानों की पालना के लिए प्रत्येक विभाग में नोडल अधिकारी नियुक्त करने के भी निर्देश दिए हैं। 
◆ इस संबंध में उन्होंने राज्य में राजस्थान दिव्यांगजन अधिकार नियम (संशोधित) - 2021 के प्रभावी बैंक विभाग द्वार क्रियान्वयन के लिए कार्मिक विभाग द्वारा सभी विभागों को जारी किए जाने वाले परिपत्र का अनुमोदन किया है। पदोन्नति में आरक्षण की पालना सुनिश्चित करने के लिए कार्मिक विभाग द्वारा निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
◆ उल्लेखनीय है कि उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के बाद विशेष योग्यजनों को पदोन्नति में आरक्षण का प्रावधान करने वाला राजस्थान अग्रणी राज्य है।
◆ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने हाल ही में राजस्थान दिव्यांगजन अधिकार नियम (संशोधित) - 2021 की अधिसूचना जारी की है।
◆ इस अधिसूचना के तहत कार्मिक विभाग ने सभी विभागों में दिव्यांगजनों को सीधी भर्ती एवं पदोन्नतियों में दिए जाने वाला आरक्षण, ऊपरी आयु सीमा में छूट एवं अंकों में रियायत संबंधी प्रावधानों की पालना के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये हैं। 
◆ इसके तहत नोडल अधिकारी द्वारा संबंधित विभाग के सभी सेवा संवर्गों में दिव्यांगजनों को देय आरक्षण प्रावधानों की पालना सुनिश्चित कराई जाएगी। 
◆ इसके लिए रोस्टर पंजिका के संधारण के साथ ही नोडल अधिकारी द्वारा विभागाध्यक्ष को प्रतिवर्ष पालना रिपोर्ट भी प्रस्तुत करनी होगी।
Share:

SEARCH MORE HERE

Labels

राजस्थान ज्ञान भंडार (Rajasthan General Knowledge Store)

PLEASE ENTER YOUR EMAIL FOR LATEST UPDATES

इस ब्लॉग की नई पोस्टें अपने ईमेल में प्राप्त करने हेतु अपना ईमेल पता नीचे भरें:

पता भरने के बाद आपके ईमेल मे प्राप्त लिंक से इसे वेरिफाई अवश्य करे।

ब्लॉग आर्काइव