सुख, शांन्ति एवं समृध्दि की मंगलकामनाओं के साथ आपको सपरिवार विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं ॥ दशहरा यानी हर बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक| दशहरा यानी हर असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक | दशहरा यानी अज्ञान के अंधकार पर ज्ञान के प्रकाश का प्रतीक | आइए,आत्मावलोकन करें।जीवन की श्रेष्ठता और सफलता के लिए। आदरणीय आपको दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं ।
राजस्थान जीके(RAJASTHAN GK) एक मात्र वेबसाईट जहाँ राजस्थान एवं भारत की विभिन्न सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाओ के लिए राजस्थान एवं भारत का सामान्य ज्ञान हिंदी भाषा में दिया गया है जो परीक्षा कि तैयारी में सहायक होगा |