• कठपुतली चित्र

    राजस्थानी कठपुतली नृत्य कला प्रदर्शन

मंगलवार, 2 जनवरी 2024

ड्रॉपबॉक्स क्या है? इसका उपयोग कैसे करते है_ Dropbox -How to use dropbox?

Dropbox meaning in hindi - ड्राेपबॉक्स क्या है?

प्रश्न: ड्रॉपबॉक्स क्या है?
उत्तर: ड्रॉपबॉक्स एक फ़ाइल शेयरिंग एप्लिकेशन है। मूल रूप से यह ईमेल के बजाय अटैचमेंट (दस्तावेज़ आदि) साझा करने का एक वैकल्पिक तरीका है।

अगर सरल सब्दो में कहे तो “Dropbox" एक ऐसा internet space है जहा आप अपने डाटा को online store कर सकते है वो भी internet की सहायता से।”इसके लिए आपको Dropbox पर Account Id और password बनाना होता है| जिससे सिर्फ आप अपने data को access कर सके|चलिए मै एक और आसान सा उदाहरण देकर समझाता हूँ | मान लीजिये आपको कोई फाइल या डाटा अपने office लेकर जाना है और आपके पास Pen drive या कोई और Storage Device नहीं हो या आप उसे लाना भूल गये हो तो आप क्या करेंगे | ऐसे ही Problems से बचने के लिए Dropbox का use किया जाता है जिससे डाटा online store कर के कही से भी आसानी से access किया जा सके| अगर आप अपने जरुरी डॉक्यूमेंट को अपने कंप्यूटर, पेनड्राइव या मोबाइल में सेव करते हो और आपका मोबाइल, पेनड्राइव या तो कंप्यूटर खराब हो जाये तो आप अपने सारे डॉक्यूमेंट खो देंगे। अगर आपको ये डर लगता है और इस समस्या का समाधान चाहते है और आप सोच रहे हे की में अपने फोटो, डॉक्यूमेंट को कोनसी जगह रखूं तो इसका जवाब हे Dropbox.अगर आप टीचर, स्टूडेंट, कंप्यूटर यूजर या फिर आप कंपनी में जॉब करते हे तो आपको Dropbox का उपयोग जरूर करना चाहिए।
Dropbox एक Google drive की तरह Cloud Storage है जिसको अमेरिका की कंपनी ड्रॉपबॉक्स द्वारा उपलब्ध किया गया है। कई फाइल ऐसी होती हे की जिसकी जरुरत आपको बार बार पड़ती हे लेकिन कंप्यूटर में होने के कारण आप उसको अपने साथ हमेशा नहीं रख सकते तो आप उस फाइल को ड्रॉपबॉक्स में अपलोड करके दुनिया की कोई भी जगह से देख देख या डाउनलोड कर सकते है। ड्रॉपबॉक्स मे आप अपने फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट आदि को स्टोर कर सकते है।

इसके आलावा कई कंपनी में एक ही प्रोजेक्ट पे बहोंत सारे लोग काम करते हे इसलिए फाइल को शेयर कर कर के काम करना पड़ता है और एकबार में एक ही आदमी काम कर सकता है। लेकिन Dropbox में शेयरिंग वाले फीचर से आप एक ही फाइल को अलग अलग जगह से या फिर दूर दूर रहकर कोई भी बदलाव या एडिटिंग कर सकते है। मतलब की आपके साथ साथ और व्यक्ति भी उस प्रोजेक्ट पे काम कर पायेगा और इसमें एक और फीचर Temporary password का भी हे जिसके जरिये आप फाइल पे पासवर्ड लगाकर Time limit सेट कर सकते है जिसकी मदद से आप कुछ समय के लिए दूसरे व्यक्ति को उस प्रोजेक्ट में काम करने की अनुमति दे सकते है। Time limit ख़तम होने के बाद वह व्यक्ति उस फाइल में कोई बदलाव या एडिटिंग नहीं कर पायेगा।

Dropbox kaise use kare - How to use Dropbox app in hindi

Dropbox को आप Computer, Mobile, Tablet से बहोत ही आसानी से उपयोग कर सकते है। सब डिवाइस के लिए Dropbox की अलग अलग ऍप उपलब्ध है। 

सबसे पहले आपको Dropbox की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.dropbox.com पर जाकर Sign up करना होगा और ईमेल को वेरीफाई करना होगा। इतना करने के बाद आप Dropbox मे Photos, video, Documet को बड़ी आसानी सुरक्षित रख सकते है।

अगर आप Dropbox को Android mobile पे उपयोग करना चाहते हे तो Dropbox aap play store पे मिल जायेगा।

Dropbox pe account kaise banaye - How to create Dropbox account in hindi


1. सबसे पहले Dropbox की वेबसाइट https://www.dropbox.com जाये। 

2. अब आपको नीचे Sign up for free के बटन पर क्लिक करे।

3. Sign up for free बटन पर क्लिक करने के बाद अगर आपके पास Gmail की id पहले से हे तो आप डायरेक्ट Sign up with google पे क्लिक करके अकाउंट बना सकते है या फिर अगर आप दूसरी कोई id यूज़ करना चाहते हे तो फॉर्म मे अपना नाम, सरनेम, ईमेल आईडी और पासवर्ड भर के भी अकाउंट बना सकते है।

4. अकाउंट बनाने के बाद Dropbox की तरफ से आपको जिस ईमेल आईडी से आपने अकाउंट बनाया हे उस पर एक वेरिफिकेशन के लिए मेल भेजेगा। आप उसको वेरीफाई किजिए।

5. अब आपने Dropbox पे सफ़लता पूर्वक अकाउंट बना लिया हे और आप इसे कहीं से भी एक्सेस कर सकते है।

Dropbox me photo kaise upload kare - How to upload photo in Dropbox aap in hindi 

अगर आप अपने Dropbox के अकाउंट मे फ़ोटो, वीडियो या कोई डॉक्यूमेंट फाइल अपलोड करना चाहते हे तो आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में Dropbox की वेब वर्जन या एप खोल के अपना ईमेल और पासवर्ड डालके Sign in करें।
2. अब राइट साइड तीन डॉट के निशान पे क्लिक करें।
3. अब आपको वहां Upload file का ऑप्शन दिखाई देगा जैसे ही आप उसके ऊपर क्लिक करेंगे तो आपको Choose file पे रिडिरेक्ट करेगा।

4. अब आप जो भी फाइल, फोटो, वीडियो अपलोड करना चाहते हे उसको सिलेक्ट करें।

5. अब कुछ ही सेकंड में आपकी फाइल Dropbox पे अपलोड हो जाएगी।

Dropbox की storage क्षमता क्या है ? (Storage Capacity of Dropbox in Hindi.)​

अगर हम Dropbox की storage की बात करे तो इसमें अप अपने जरूरत के हिसाब से जितना चाहे space का उपयोग कर सकते है| परन्तु इसमें 2 तरह की शर्ते होती है जिसकी अपनी अपनी क्षमता और सुविधाए होती है| अगर आप individual user के तौर पर इसे इस्तेमाल करना चाहते है तो तो आपको इसमें 2 GB storage फ्री में मिलता है जिसका आपको कोई चार्ज नहीं देना होता है| अगर आप इससे ज्यादा storage चाहते है अर्थात आपका डाटा 2 GB से ज्यादा है तो आपको इसके लिए चार्ज देकर storage space लेना होता है|
Share:

SEARCH MORE HERE

Labels

राजस्थान ज्ञान भंडार (Rajasthan General Knowledge Store)

PLEASE ENTER YOUR EMAIL FOR LATEST UPDATES

इस ब्लॉग की नई पोस्टें अपने ईमेल में प्राप्त करने हेतु अपना ईमेल पता नीचे भरें:

पता भरने के बाद आपके ईमेल मे प्राप्त लिंक से इसे वेरिफाई अवश्य करे।

ब्लॉग आर्काइव