गुरुवार, 20 जनवरी 2022

श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर डोडुआ सिरोही (shri bhuvneshwar mahadev temple dodua sirohi)


श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर डोडुआ सिरोही (shri bhuvneshwar mahadev temple dodua sirohi)

◆ सिरोही से 12 किलोमीटर दूर डोडूआ गांव के इस मंदिर मे लोगों की अपार आस्था है ।  
◆ ये मंदिर जितना प्राचीन है उतना ही चमत्कारी भी है। पुजारी जी के अनुसार मंदिर कई सौ साल ( 800 साल ) पुराना है ।
◆ यहां स्वयंभू लिंग है, अनेक संतो की तपस्या का यहां इतिहास है। यहां श्री शंभूगिरी जी महाराज और श्री चेतनगिरी जी महाराज की जीवित समाधियां है। नागा बाबा संत चमनपुरी जी ने भी यहां तप किया था, उनकी भी यहाँ समाधि है। 
◆ मंदिर के अंतर्गत सैकड़ों बीघा का विशाल ओरण (लगभग 300 बीघा का ) है जहाँ सैकड़ों सालों से पशुधन, गौवंश और जंगली जानवरों भरणपोषण होता आया है।
◆ मंदिर के विशाल प्रवेश द्वार, बडे बडे भवन, प्राचीन बावड़ी, विशाल परकोटा और मंदिर का भवन किसी महल से कम नही है ।
◆ श्री भुवनेश्वर महादेव सबका भरणपोषण करने वाले है। । यहां आध्यात्मिक उर्जा का प्रवाह निरंतर बहता है और आने वाले भक्तों को यहां शांति मिलती है ।
◆ महाशिवरात्रि के दिन, श्रावण मास में या सोमवार को यहां मेला जैसा माहौल रहता है ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया अपना कमेंट एवं आवश्यक सुझाव यहाँ देवें।धन्यवाद

SEARCH MORE HERE

Labels

राजस्थान ज्ञान भंडार (Rajasthan General Knowledge Store)

PLEASE ENTER YOUR EMAIL FOR LATEST UPDATES

इस ब्लॉग की नई पोस्टें अपने ईमेल में प्राप्त करने हेतु अपना ईमेल पता नीचे भरें:

पता भरने के बाद आपके ईमेल मे प्राप्त लिंक से इसे वेरिफाई अवश्य करे।

ब्लॉग आर्काइव