गुरुवार, 1 जुलाई 2021

सुप्रसिद्ध चूंधी गणेश मंदिर जैसलमेर ( Famous Chundhi ganesh temple jaisalmer)


सुप्रसिद्ध चूंधी गणेश मंदिर जैसलमेर ( Famous Chundhi ganesh temple jaisalmer)

◆ राजस्थान के जैसलमेर जिले से 12 किलोमीटर दूर सुप्रसिद्ध चूंधी गणेश जी का मंदिर स्थित है। मान्यता है कि इस मंदिर में जो भी मन्नत मांगी जाती है वह पूर्ण होती है ।

सुप्रसिद्ध चूंधी गणेश मंदिर जैसलमेर

◆ मंदिर का मुख्य द्वार विशाल पीले पत्थर का बना हुआ है द्वार के दोनों और सफेद संगमरमर की हाथी की मूर्तियां लगी हुई है। 
 चूंधी गणेश जी

◆ द्वार में प्रवेश कर आकर्षक उद्यान से गुजरते हुए एक रास्ता सीढियो से नीचे की तरफ नदी की ओर जाता है। इसी नदी में स्थित है सुप्रसिद्ध चूंधी गणेश जी का पावन मंदिर ।

 चूंधी गणेश मंदिर का मुख्य द्वार

◆ मंदिर की प्रतिमा से जुड़ी कथा के अनुसार, इसका निर्माण किसी शिल्पी ने नहीं किया था। यह स्वत: भूमि से प्रकट हुई थी। बरसात के मौसम में यहां नदी बहती है और प्रतिमा जलमग्न हो जाती है। 

 चूंधी गणेश मंदिर का मुख्य द्वार के बाहर हाथी की प्रतिमा 

◆ मंदिर की छत पर सुंदर कांच की नक्काशी की हुए है।तथा मंदिर का फ़र्श पिले पत्थर का बना हुआ है।
◆ यह मंदिर का करीब 1,400 साल पुराना बताया जाता है। कहा जाता है कि यहां चंवद नामक सिद्ध महात्मा ने कई सालो तक तपस्या की थी।  
 चूंधी गणेश मंदिर का परिसर

◆ वर्तमान में यह स्थान उन्हीं के नाम से चूंधी के नाम से जाना जाता है। यहां अन्य ऋषियों ने भी तपस्या की थी, इसलिए इस स्थान को विशेष पवित्र माना गया है।
◆ यहां प्रतिवर्ष गणेश चतुर्थी को मेला लगता है दूर दूर से भक्तजन अपनी मनोकामना के साथ यहां आते है।तथा पूजा अर्चना करते है। 
कांक नदी 

◆ यहां नदी में बिखरे पत्थरो से भक्त जन अपना मनपसंद घर बनाते है और कामना करते है कि उन्हें भी भगवान गणेश अपना मनपसंद  घर जल्द ही प्रदान करे।

भक्तजनों द्वारा बनाये पत्थरों के घर 

◆ गणेश जी के मंदिर के साथ है यहां महादेव जी, रामदरबार - राम सीताजी ,लक्ष्मण जी,हनुमान जी के मंदिर भी बने हुए है।
◆ मंदिर के दोनों तरफ दो कुएं हैं जिनके बारे में मान्यता है कि इनमें हरिद्वार से मां गंगा का जल आता है। यह भी माना जाता है कि एक बार किसी भक्त का कंगन हरिद्वार में गंगा में गिर गया था, जो बाद में यहां निकल आया था।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया अपना कमेंट एवं आवश्यक सुझाव यहाँ देवें।धन्यवाद

SEARCH MORE HERE

Labels

राजस्थान ज्ञान भंडार (Rajasthan General Knowledge Store)

PLEASE ENTER YOUR EMAIL FOR LATEST UPDATES

इस ब्लॉग की नई पोस्टें अपने ईमेल में प्राप्त करने हेतु अपना ईमेल पता नीचे भरें:

पता भरने के बाद आपके ईमेल मे प्राप्त लिंक से इसे वेरिफाई अवश्य करे।

ब्लॉग आर्काइव