रविवार, 18 अक्तूबर 2020

तारागढ़ का किला ,अजमेर (TARAGARH FORT AJMER)


तारागढ़ का किला ,अजमेर (TARAGARH FORT AJMER)

राजस्थान का जिब्राल्टर

TARAGARH AJMER
तारागढ़ का किला ,अजमेर

▶गढ़ बिठली , अजयमेरु और तारागढ़ के नाम से विख्यात किला अरावली पर्वतमाला के  शिखर पर निर्मित है । कर्नल टॉड के अनुसार अजमेर नगर के संस्थापक अजय राज(1105-33 ई.) ने इस किले का निर्माण करवाया । 

▶गोपीनाथ शर्मा का मानना है कि राणा सांगा के भाई कुंवर पृथ्वीराज में इस किले के कुछ भागों का निर्माण करवाया | और अपनी पत्नी तारा के नाम पर इसका नाम तारागढ़ रखा । 

▶ गढ़ बिठली के बारे में कहा जाता है कि बिठली उस पहाड़ी का नाम है जिस पर दुर्ग बना हुआ है| गढ़ बिठली नाम के संबंध में एक अन्य मत यह है कि मुगल बादशाह शाहजहां के शासनकाल में विट्ठलदास गौड यहां का दुर्गाध्यक्ष जिसने इस दुर्ग का निर्माण करवाया और उसी के नाम पर इस किले का नाम गढ़ बिठली पड़ा| 

▶ यह किला समुद्र तल से 2855 फीट ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है और 80 एकड़ परिधि में फैला हुआ है| पर्वत शिखरों के साथ मिली हुई ऊंची प्राचीर, सुदृढ़, और विशालकाय बुर्ज तथा सघन वन इसे सुरक्षा प्रदान करते हैं। हरीविलास शारदा ने इसे भारत का प्राचीनतम गिरी दुर्ग माना है| हरविलास शारदा के  अनुसार राजस्थान के समस्त किलो में सर्वाधिक आक्रमण तारागढ़ पर हुए हैं|

● राजस्थान के किले

▶ राजपूताना के मध्य में स्थित होने के कारण इस दुर्ग का विशेष सामरिक महत्व रहा है इसीलिए महमूद गजनवी से लेकर अंग्रेजों के नियंत्रण में आने तक इसे अनेक आक्रमणों का सामना करना पड़ा | 

▶ राव मालदेव ने तारागढ़ का जीर्णोधार करवाया तथा किले में पानी पहुंचाने के लिए एक रहट का निर्माण भी करवाया| मालदेव कि पत्नी रूठी रानी(उमादे) ने  तारागढ़ को अपना निवास बनाया था| गवर्नर जनरल लॉर्ड विलियम बेंटिक में 1832 ईस्वी में संभावित उपद्रव की आशंका से इस किले की प्राचीर और अन्य भाग तुड़वाकर इस  किले का सामरिक महत्व समाप्त कर दिया था|

▶ तारागढ़ की प्राचीर में 14 विशाल  बुर्जे - घुंघट ,गुगडी, फूटी, नक्कारची, श्रृंगार-चंवरी,आर-पार का अत्ता ,जानु-नायक,पिपली ,इब्राहीम शहीद,दोराइ,बांदरा, इमली, खिड़की और फ़तेह बुर्ज है| नाना साहब का झालरा ,गोल झालरा , इब्राहीम का झालरा  आदि किले के भीतर जलाश्यो  के नाम है | तारागढ़ में मुस्लिम संत मीरा साहिब की दरगाह स्थित है| 

▶बिशप हेबर ने इस किले के बारे में लिखा है " यदि यूरोपीय तकनीक से इसका जीर्णोद्धार करवाया जाए तो यह दूसरा जिब्राल्टर बन सकता है| इसे राजस्थान का जिब्राल्टर भी कहा जाता है|

RAJASTHAN GK TOPIC WISE

● राजस्थान परिचय 

● राजस्थान का इतिहास

● राजस्थान की संस्कृति

● राजस्थान की कला

● राजस्थान का भूगोल

● राजस्थान का पशुधन

● राजस्थान के लोक वाद्य यंत्र

● राजस्थान के मंदिर/तीर्थ स्थल

● राजस्थान की योजनाएं

● राजस्थान के किले

● राजस्थान के मेले तीज त्योहार

● राजस्थान के लोक देवी देवता










Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया अपना कमेंट एवं आवश्यक सुझाव यहाँ देवें।धन्यवाद

SEARCH MORE HERE

Labels

राजस्थान ज्ञान भंडार (Rajasthan General Knowledge Store)

PLEASE ENTER YOUR EMAIL FOR LATEST UPDATES

इस ब्लॉग की नई पोस्टें अपने ईमेल में प्राप्त करने हेतु अपना ईमेल पता नीचे भरें:

पता भरने के बाद आपके ईमेल मे प्राप्त लिंक से इसे वेरिफाई अवश्य करे।

ब्लॉग आर्काइव