मंगलवार, 18 जनवरी 2022

राजस्थान रोडवेज के फ्री पास/स्मार्ट कार्ट ऑनलाइन घर बैठे कैसे बनाये (How to make Rajasthan Roadways Free Pass / Smart Cart Online at home)


राजस्थान रोडवेज के फ्री पास/स्मार्ट कार्ट ऑनलाइन घर बैठे कैसे बनाये (How to make Rajasthan Roadways Free Pass / Smart Cart Online at home)

● राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम RSRTC ने निशुल्क व रियायती यात्रा सुविधा के लिए 41 श्रेणी के व्यक्तियों के आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर दिया है
● अब आवेदक कार्ड बनवाने के लिए ई-मित्र के जरिए या स्वयं कहीं से भी रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
●पात्र व्यक्ति ऑनलाइन पास बनवाने के लिए  पोर्टल लिंक  https://rsrtcrfidsystem.co.in/SelfService/SelfLogin.aspx   पर जाए।

● उसके बाद apply for new REID Smart Card पर क्लिक करे।
● उसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमे आधार या जनाधार नंबर, नाम, पिता का नाम, लिंग, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल ,एड्रेस और जिस माध्यम से पास प्राप्त करना है वो माध्यम सिलेक्ट करे। एवं नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे।
● उसके बाद एप्लिकेंट का फोटो अपलोड करे।नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे।
●  इसके बाद बस टाइप सेलेक्ट करे।
● बस टाइप सेलेक्ट करने के बाद concession code और पास पीरियड सेलेक्ट करे तथा नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे।
● उसके बाद फ़ोटो आईडी प्रूफ , concession applicable document प्रूफ, एड्रेस प्रूफ अपलोड करें।तथा register पर क्लिक करे। इसके बाद फॉर्म विभाग के पास डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए चला जायेगा ।डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने पर पास जारी कर दिया जाएगा। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया अपना कमेंट एवं आवश्यक सुझाव यहाँ देवें।धन्यवाद

SEARCH MORE HERE

Labels

राजस्थान ज्ञान भंडार (Rajasthan General Knowledge Store)

PLEASE ENTER YOUR EMAIL FOR LATEST UPDATES

इस ब्लॉग की नई पोस्टें अपने ईमेल में प्राप्त करने हेतु अपना ईमेल पता नीचे भरें:

पता भरने के बाद आपके ईमेल मे प्राप्त लिंक से इसे वेरिफाई अवश्य करे।

ब्लॉग आर्काइव