रविवार, 28 जून 2015

Rajasthan Current AffairsQuiz - राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र क्विज -


1. प्रदेश में नौकरी के लिए आवेदन में किस दिनांक से नोटरी से सत्यापित शपथ-पत्र और न ही राजपत्रित अधिकारी से सत्यापन की आवश्यकता है तथा नागरिक द्वारा स्व प्रमाणित दस्तावेजों को मान्यता दी गई है।
(1) 1 जनवरी, 2015
(2) 1 फरवरी, 2015
(3) 1 मार्च, 2015
(4) 1 मई, 2015
उत्तर- 1
2. राज्य में "ज्योतिबा फुले फल एवं सब्जी मंडी, मुहाना, जयपुर" के परिसर में पृथक से किस की मंडी के प्रागंण की भी स्थापना की गई है?
(1) सोयाबीन मंडी के
(2) धान मंडी के
(3) पुष्प मंडी के
(4) ड्राई फ्रूट मंडी के
उत्तर- 3
3. राजस्थान के डेयरी विभाग के नाम बदल कर क्या कर दिया गया है?
(1) गौ-धन विभाग
(2) गोपालन विभाग
(3) गौ-संरक्षण विभाग
(4) गौ-उत्पाद विभाग
उत्तर- 2
4. अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है?
(1) 22 मई
(2) 21 जून
(3) 24 जुलाई
(4) 26 मई
उत्तर- 2
5. जयपुर में 3 जून, 2015 को मेट्रो रेल सेवा का प्रारंभ करके जयपुर देश का मेट्रो रेल सेवा वाला कौनसे स्थान का शहर बन गया है ?
(1) पांचवां
(2) छठा
(3) सातवाँ
(4) आठवां
उत्तर- 2
6. राजस्थान के आयुष विभाग द्वारा 13-16 फरवरी, 2015 तक 'राष्ट्रीय आरोग्य मेला 2015' किस शहर में आयोजित हुआ ?
(1) उदयपुर
(2) जोधपुर
(3) कोटा
(4) जयपुर
उत्तर- 4
7. सिंचित क्षेत्र विकास विभाग द्वारा किस हानिकारक खरपतवार के जैविक नियंत्रण हेतु मैक्सीकन कीट zygogramme bicollorata को छोड़कर कर उसे नष्ट करने का अध्ययन किया जा रहा है?
(1) गाजर घास
(2) लेंटेना
(3) बथुआ
(4)विलायती बबूल
उत्तर- 1
8. पुलिस की अपराध शाखा में कौनसा सॉफटवेयर तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से सी.आई.डी.(सीबी.) राज. जयपुर द्वारा अनुसंधानरत अभियोगों की पत्रावलियों के वतर्मान स्टेटस की सूचना लेना एवं उनका अपडेशन का कार्य ऑनलाईन किया जा सकेगा?
(1) केस स्टेटस
(2) केस चित्रण
(3) केस दर्पण
(4) आशा सॉफ्ट
उत्तर- 3
9. ई-शुभ लक्ष्मी योजना संबंधित है-
(1) अल्पबचत से
(2) बालिका शिक्षा से (3) खनन रोयल्टी से
(4) बालिका जन्म को प्रोत्साहित करने से
उत्तर- 4
10. 21 जून 2015 को आग लग जाने के कारण कौनसा मंदिर चर्चा में रहा ?
(1) चारभुजा मंदिर, गढ़बोर
(2) केशरियाजी मंदिर, ऋषभदेव
(3) द्वारिकाधीश मंदिर, कांकरोली
(4)रणकपुर मंदिर
उत्तर- 3
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया अपना कमेंट एवं आवश्यक सुझाव यहाँ देवें।धन्यवाद

SEARCH MORE HERE

Labels

राजस्थान ज्ञान भंडार (Rajasthan General Knowledge Store)

PLEASE ENTER YOUR EMAIL FOR LATEST UPDATES

इस ब्लॉग की नई पोस्टें अपने ईमेल में प्राप्त करने हेतु अपना ईमेल पता नीचे भरें:

पता भरने के बाद आपके ईमेल मे प्राप्त लिंक से इसे वेरिफाई अवश्य करे।

ब्लॉग आर्काइव